scorecardresearch
 

‘आतंकी तैयार हैं, देश में करेंगे 26/11 जैसे सीरियल ब्लास्ट’, धमकी भरा ई-मेल करने वाला अरेस्ट 

गुजरात सायबर सेल और एटीएस की टीम को एक धमकी भरा ई-मेल 6 मार्च को भेजा गया था. इसमें आरोपी ने दावा किया था कि आतंकी तैयार हैं. देशभर में 26/11 मुंबई हमले की तर्ज पर घटना को अंजाम दिया जाएगा. इसके बाद एटीएस की टीम ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान जावेद अंसारी के रूप में हुई है.

Advertisement
X
ओडिशा से गिरफ्तार किया गया आरोपी जावेद अंसारी.
ओडिशा से गिरफ्तार किया गया आरोपी जावेद अंसारी.

देश में 26/11 जैसे सीरियल ब्लास्ट की धमकी देने वाले एक आरोपी को गुजरात सायबर सेल और एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सरकारी एजेंसियों को 6 मार्च को ई-मेल भेजा था. इसमें उसने धमकी दी थी कि 26/11 की तरह सीरियल ब्लास्ट किए जाएंगे. इसके बाद सतर्क हुई गुजरात साइबर सेल और एटीएस ने कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisement

टेक्निकल सर्विलांस की मदद से एटीएस की टीम धमकी देने वाले शख्स की तलाश में उड़ीसा तक पहुंच गई और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की शिनाख्त जावेद अंसारी के रूप में हुई है. वह कार पेंटिंग और पॉलिशिंग का काम करता है. जावेद ने धमकी भरे ई-मेल में यह दावा भी किया था कि ब्लास्ट के लिए आतंकी तैयार हैं. 

यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल में डूबा मासूम, दर्दनाक मौत ने लोगों को झकझोर दिया

जावेद को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस अब उससे पूछताछ कर रही है. यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ और लोग भी शामिल ते या नहीं. इसके बारे में अभी जांच चल रही है. एटीएस की टीम जावेद की पूरी कुंडली खंगाल रही है. 

लश्कर के आतंकियों ने दहला दिया देश 
 
बताते चलें कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए लश्कर के 10 आतंकियों ने दहला दिया था. उस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा घायल हुए थे. पाकिस्तान से लश्कर के आतं​की एक नाव के सहारे समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे थे. कई जगहों पर अपनी दशहत और क्रूरता के निशान छोड़े थे.

Advertisement

शुरू में किसी को अंदाजा नहीं था कि मुंबई में इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है. समय बीतने के साथ शहर में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया. पूरा देश इस हमले के बाद सकते में आ गया था. इस हमले में सिर्फ एक ही आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा जा सका था. बाकी के सभी आतंकी ढेर कर दिए गए थे. हालांकि, आतंकियों को मार गिराने की जद्दोजहद चार दिनों तक चली थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement