गुजरात में चक्रवाती तूफान तौकते की दस्तक से पहले ही यहां इसका असर दिखने लगा है. तेज हवाओं के चलते हाल ही में नर्मदा में बने केवड़िया रेलवे स्टेशन की छत क्षतिग्रस्त हो गई है. हाल ही में शुरू किया गया यह रेलवे स्टेशन तेज हवाओंं के सामने कमजोर होता साबित हो रहा है. स्टेशन के क्षतिग्रस्त होने का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि केवड़िया स्टेशन की छत कई जगहों पर टूट गई है. केवड़िया देश का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट वाला रेलवे स्टेशन है. जब इस स्टेशन का लोकार्पण किया गया था तो बताया गया था कि यह स्टेशन आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस बनाया गया है. गुजरात के केवड़िया में ही 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थित है. यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस स्टेशन की शुरुआत की गई थी. लेकिन अब तूफान के बीच इस स्टेशन की निर्माण कितनी मजबूती से हुआ है, इस बात पर सवाल उठ रहे हैं.
Kevadiya station after #CycloneTaukte
— Naveen (@NaveenKahin) May 17, 2021
This station has been constructed recently. Damages has been observed after cyclone impact. pic.twitter.com/8sM9zdpF0s
बता दें कि गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में तूफान के पहुंचने के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तूफान के मद्देनजर सूरत एयरपोर्ट को शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.