गुजरात के दाहोद में पुलिस की पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति की मौत होने पर हंगामा भड़क गया है. गुरुवार को लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई है. जिसके बाद कई वाहनों को फूंक दिया है.
लोगों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आपको बता दें कि गुजरात में इन दिनों आचार संहिता लागू है. राज्य में 9-14 दिसंबर को वोटिंग है और नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.
आपको बता दें कि पुलिस कुछ आरोपी को पकड़ने गई थी. लेकिन आरोपी नहीं मिला तो पुलिस ने उसके दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें से एक भाई की मौत घर आकर हुई थी, घर वालों का आरोप है कि मौत पुलिस के कारण हुई थी.Gujarat: Ppl in Dahod's Chilakota clashed w/Police after death of a local during interrogation; 1 dead allegedly due to Police firing(26.10) pic.twitter.com/cls2021Als
— ANI (@ANI) October 27, 2017