scorecardresearch
 

मुंह पर मास्क, साथ में पुलिस... अहमदाबाद पहुंचे US से डिपोर्ट किए 33 गुजराती नागरिक, 4 नाबालिग भी शामिल

अमेरिका से आए हुए लोगों को अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया कि उनके साथ जिला पुलिस मौजूद थी. सभी नागरिकों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. अहमदाबाद आए 33 लोगों में चार नागरिक नाबालिग भी हैं.

Advertisement
X
अहमदाबाद पहुंचे US से डिपोर्ट किए गए नागरिक
अहमदाबाद पहुंचे US से डिपोर्ट किए गए नागरिक

अमेरिका (USA) से निर्वासित किए गए 104 भारतीय अब घर लौट चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था. कहा जा रहा है कि ये लोग भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे, लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी. निर्वासित लोगों में हरियाणा और गुजरात से 33-33, पंजाब से 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन और चंडीगढ़ से दो लोग हैं.

Advertisement

ahmedabad

अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे गुजराती नागरिक 

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 33 गुजराती अहमदाबाद पहुंच गए हैं. गैरकानूनी तरीके से यूएस पहुंचे भारतीयों को अमेरिकन एयरफोर्स के प्लेन से कल अमृतसर पहुंचाया गया है, जिनमें 33 गुजराती भी शामिल है. सभी 33 गुजराती अमृतदर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से अपने घर के लिए रवाना होंगे. इन 33 गुजरातियों में गांधीनगर जिले से 14, महेसाणा जिले से 9, पाटन और मध्य गुजरात से 4-4, बनासकांठा और भरूच जिले से 1-1 व्यक्ति शामिल हैं.

एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया कि उनके साथ जिला पुलिस मौजूद थी. सभी नागरिकों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. अहमदाबाद आए 33 लोगों में चार नागरिक नाबालिग भी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement