देश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोज नए केसों के साथ कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वहीं आज गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वे दो दिन से देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न कार्यक्रम में नजर आए थे. उनके संक्रमित होने के बाद तमाम उन नेताओं के संक्रमित होने की आशंका है, जो पिछले दिनों से उनके संपर्क में थे.
पिछले दो दिन से गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में हैं. गृहमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही संपर्क में थे. आज सुबह गृहमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया, उस समय भी डिप्टी सीएम नितिन पटेल उनके साथ दिखाई दिए. वहीं कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बता दें उनसे पहले कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, दो दिन पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार कई राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जवाब दे रही हैं. आम व्यक्ति से लेकर खास तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
उनके अलावा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. वहीं जम्मू-कश्मीर में फारूक और उमर अब्दुल्ला भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. उमर ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी थी. उमर अब्दुल्ला से पहले उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला को भी कोरोना हुआ था.