गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के चार पुजारियों को 11 किलो चांदी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये चांदी मंदिर को दान में मिली थी.
पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि पुजारी महंत रामजी बापा ने 24 मार्च को 11 किलोग्राम का चांदी का झंडा दान किया था, जिसे मंदिर के नौ पुजारी ले गए.
शिकायत में कहा गया है कि चांदी ले जाने वाले पुजारियों ने यह कहकर अपने कृत्य का बचाव किया कि द्वारकाधीश मंदिर को दान में दिया गया कोई भी झंडा उनकी संपत्ति है जबकि द्वारकाधीश देवस्थान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आरोप लगाए कि इसे ले जाकर पुजारियों ने श्रद्धालुओं का विश्वासभंजन किया है.