scorecardresearch
 

गुजरात में भूकंप! वडोदरा से वलसाड तक हिली जमीन, लोग निकले घरों से बाहर

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि  भूकंप का केंद्र भरूच से 36 किलोमीटर दूर नैत्रंग मोटा माल के पास का इलाका था. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोपहर तीन बजे के आसपास महसूस किए गए झटके
  • रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

 

Advertisement

गुजरात के भरूच में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. सूबे में दोपहर तीन बजकर 39 मिनट को यह झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी. इसका केंद्र भरूच से 36 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित था.

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि  भूकंप का केंद्र भरूच से 36 किलोमीटर दूर नैत्रंग मोटा माल के पास का इलाका था. 

देखें- आजतक LIVE TV

भूकंप के ये झटके  वडोदरा से लेकर वलसाड तक महसूस किए गये. भरूच के अलावा सूरत, नर्मदा, अंकलेश्वर, खेडा, वडोदरा जैसे शहरों में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप से खौफजदा लोगों को साल 2011 में आए भूकंप का मंजर याद आ गया.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement