scorecardresearch
 

खराब तबीयत नहीं, बल्कि बीजेपी की वजह से रद्द हुआ मनीष सिसोदिया का गुजरात दौरा?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुरुवार को गुजरात दौरे पर जाने वाले थे. उन्होंने बुधवार शाम को ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से वो दौरे पर नहीं जाएंगे. लेकिन जानकार इसे बीजेपी के गेम प्लान से भी जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया सूरत जाने वाले थे (फाइल फोटो-PTI)
मनीष सिसोदिया सूरत जाने वाले थे (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले ट्वीट कर गुजरात दौरे की जानकारी दी
  • थोड़ी देर बाद लिखा, कल नहीं आ पाऊंगा

गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने अभी से गुजरात में पैर जमाने शुरू कर दिए हैं. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात का दौरा किया था और गुरुवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने की वजह से दौरा कैंसिल कर दिया है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि सिसोदिया पाटीदार समाज से जुड़े एक बड़े कारोबारी को आप में शामिल कराने आ रहे थे, लेकिन उन्होंने अब दौरा रद्द कर दिया है. सिसोदिया भले ही खराब तबीयत का हवाला दे रहे हों, लेकिन जानकार इसके पीछे बीजेपी का गेम प्लान भी बता रहे हैं.

मनीष सिसोदिया ने बुधवार शाम को 5 बजे के आसपास ट्वीट कर कहा कि "गुजरात में आप मजबूत हो रही है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है. आप सबसे फिर एक बार मिलने और शुभ समाचार देने के लिए मैं कल आ रहा हूं गुजरात के आंगन में."

लेकिन, 4 घंटों में ही सारी बात पलट गई. सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया और लिखा, "कल सुबह गुजरात जाना था, लेकिन तबीयत थोड़ी खराब होने की वजह से डॉक्टर की सलाह पर अब कल का कार्यक्रम कैंसिल किया गया है. कल मैं गुजरात नहीं आ पा रहा हूं, जिसका मुझे खेद है, लेकिन स्वस्थ होने के बाद मैं तुरंत गुजरात मिलने आऊंगा."

Advertisement

केजरीवाल ने किया गुजरात के नए मॉडल का वादा, सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

जानकार गुजरात का दौरा रद्द होने के पीछे बड़े खेल की आशंका जता रहे हैं. माना जा रहा था कि सूरत का बड़ा पाटीदार हीरों का कारोबारी कल आम आदमी पार्टी को जॉइन करने वाला था, जिसके स्वागत के लिए खुद मनीष सिसोदिया आ रहे थे. लेकिन बीजेपी को आम आदमी पार्टी के इस प्लान का पता चल गया था, जिस वजह से कारोबारी आप में जुड़ना नहीं चाहता था. जब से ये बात सियासी हल्कों में फैली है, तब से ही कारोबारी का फोन भी बंद आ रहा है.

आम आदमी पार्टी के सूरत के प्रवक्ता योगेश जाधवानी ने मीडिया को जो मैसेज किया है वो भी ट्वीट से बिल्कुल अलग था. योगेश ने लिखा था कि मनीष सिसोदिया में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, इसलिए वो सूरत नहीं आ रहे हैं.

ऐसे में सवाल कई खड़े हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी के लोगों को तोड़कर 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. क्या बीजेपी को आम आदमी पार्टी के इस खेल का पता चल गया था, जिस कारण मनीष सिसोदिया को अपना सूरत दौरा रद्द करना पड़ा?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement