भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात के छोटा उद्देपुर में पहुंचे. सालों से कांग्रेस के वोट बेंक के तौर पर पहचाने जाने वाले आदिवासी ईलाके में बुधवार को अमित शाह पहुंचे. आदिवासी इलाके देवलिया पहुंचे अमित शाह का स्वागत आदिवासियों ने अपना पारंपारिक हथियार तीर-कमान देकर किया.
अमित शाह यहां बीजेपी विस्तार मीटिग के लिए पहुंचे. पिछले दो दिन से बीजेपी पूरे गुजरात में आने वाले चुनाव के मद्देनजर 48000 विस्तारकों के जरिए डोर टू डोर कैम्पेनिंग कर रही है. उसी प्रोग्राम के तहत आज अमित शाह आदिवासी इलाके के विस्तारकों से मिलने के लिए पहुंचे थे. यहां अमित शाह ने बीजेपी को 150 के लक्ष्य को कैसे हासिल करना है की विस्तृत जानकारी बीजेपी के आदिवासी कार्यकर्ताओं को दी.
गौरतलब है कि गुजरात के आदिवासी इलाकों के वोट बैंक सालों से कांग्रेस के वोट बैंक रहे हैं. हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस पांरपारिक वोट बैंक में सेंध करने में कामयाब रही थी. जिसके बाद बीजेपी ने इन इलाकों में काफी मेहनत करनी शुरू कर दिया है. पिछले दिनों जब बीजेपी ने यहां आदिवासी यात्रा निकाली तो वहीं आज खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां आदिवासी के घर पांरपारिक आदिवासी खाना जमीन पर बैठ कर खाया. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को कहा, "जब नरेन्द्र भाई गुजरात में थे तब 120 सीट आती थी अब वो देश के प्रधानमंत्री हे तो 150 सीट आनी चाहिए."
गौरतलब है कि अगर बीजेपी को 150 के जादुई आंकड़े को छूना है तो कांग्रेस के पांरपारिक आदिवासी वोट बैंक को तोड़ना ही होगा.