scorecardresearch
 

रूठे शंकरसिंह वाघेला को मनाने पहुंचे गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत

अमित शाह के वाघेला से मुलाकात के बाद लगातार ये बात सामने आ रही थी कि वो अपने 15 से ज्यादा समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. तो वहीं शंकर सिंह वाघेला द्वारा ट्विटर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता को अनफॉलो करने का कदम भी एक बार फिर कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने की चिंगारी में हवा दे गया.

Advertisement
X
रूठे शंकरसिंह वाघेला को मनाने पहुंचे गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत
रूठे शंकरसिंह वाघेला को मनाने पहुंचे गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत

Advertisement

अपने विदेश दौरे से लौटे गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला से मिलने अशोक गहलोत आज उनके घर पहुंचे. माना जा रहा है कि शंकर सिंह वाघेला पिछले लम्बे वक्त से कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे थे. जिसके चलते आज अशोक गहेलोत उनसे मिलने पहुंचे थे.

दोनों के बीच करीबन डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. गौरतलब है कि पिछले दिनों शंकर सिंह वाघेला को लेकर गुजरात में अफवाहों का बाजार गर्म रहा. अमित शाह के वाघेला से मुलाकात के बाद लगातार ये बात सामने आ रही थी कि वो अपने 15 से ज्यादा समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. तो वहीं शंकर सिंह वाघेला द्वारा ट्विटर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता को अनफॉलो करने का कदम भी एक बार फिर कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने की चिंगारी में हवा दे गया. हालांकि अब अशोक गहलोत और शंकर सिंह वाघेला के बीच हुई इस मुलाकात पर अशोक गहलोत का कहना है कि शंकरसिंह वाघेला कांग्रेस से नाराज नहीं हैं.

Advertisement

वहीं इस मुलाकात के बाद शंकर सिंह वाघेला ने ये साफ कर दिया कि उनका बीजेपी के किसी भी नेता के साथ कोई संपर्क नहीं हैं और ना ही किसी भी बीजेपी के नेता ने उन्हें फोन किया है. साथ ही शंकर सिंह वाघेला ने ये भी साफ कर दिया कि मैं तो क्या कांग्रेस का एक भी एमएलए बीजेपी में नहीं जुड़ेगा.

शंकर सिंह वाघेला और अशोक गहलोत के बीच हुई इस मीटिंग ने फिलहाल के लिए तो मामले को शांत कर दिया है. लेकिन, सवाल यही है कि क्या रूठे हुए शंकर सिंह वाघेला पूरी तरह मान गए हैं?

Advertisement
Advertisement