scorecardresearch
 

गुजरात के रण को जीतने के लिए कांग्रेस का प्लान, हार्दिक पटेल से लेगी मदद

कांग्रेस को इस बात की भी उम्मीद है कि पिछले चुनावों में मिली शिकस्त और कपिल मिश्रा के हमलों से त्रस्त आम आदमी पार्टी हो सकता है कि गुजरात चुनावों में न उतरे. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को काफी राहत की उम्मीद है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुजरात में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. एक ओर जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं तो वहीं गुजरात के रण को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की ओर हाथ बढ़ने की तैयारी में है.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी गुजरात के रण में पाटीदार और अन्य पोलिटिकल पार्टियों के साथ गठबंधन की तैयारी में है. इस रणनीति को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी हरी झंडी मिल गई है. माना जा रहा है कि यूपी की हार से सीख लेकर कांग्रेस इस बार गुजरात के चुनावों में फुलप्रूफ प्लान लेकर चल रही है. इसके लिए वह राज्य स्तरीय 'महागठबंधन' बनाने की तैयारी में हैं.

कांग्रेस को इस बात की भी उम्मीद है कि पिछले चुनावों में मिली शिकस्त और कपिल मिश्रा के हमलों से त्रस्त आम आदमी पार्टी हो सकता है कि गुजरात चुनावों में न उतरे. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को काफी राहत की उम्मीद है.

Advertisement

पाटीदार और हार्दिक पटेल के साथ मिलने पर गुजरात कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज अशोक गहलोत ने कहा, "हर वह व्यक्ति और पार्टी जो भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में हराना चाहते हैं. उन सब के लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे खुले हैं."

गौरतलब है कि पाटीदार पहले ही मंशा जता चुके हैं कि वे आने वाले चुनाव में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं. अशोक गहलोत ने यह भी बताया कि शंकर सिंह वाघेला और राहुल गांधी की मुलाकात के दौरान पार्टी के गुजरात कैंपेन पर चर्चा हुई. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चुनाव स्थानीय मुदों पर लड़ेगी.

Advertisement
Advertisement