फर्जी मुठभेड़ के मामले में पिछले सात सालों से जेल में बंद गुजरात कैडर के निलंबित आईपीएस अधिकारी डीजी. वंजारा शनिवार को 34 वर्ष की सेवा के बाद रिटायर हो गए.
‘एन्काउंटर विशेषज्ञ’ निलंबित आईपीएस वंजारा अहमदाबाद में साबरमती जेल में सेवानिवृत्त हुए.
जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वंजारा के परिजनों की इच्छानुसार पुलिस विभाग ने जेल में उनके लिए किसी विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया.
गुजरात के पुलिस महानिदेशक पी. सी. ठाकुर के अनुसार, वंजारा के परिवार ने ऐसे किसी समारोह के आयोजन का पुलिस विभाग का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.