गुजरात के सूरत (Surat) में एक फैशन डिजाइनर युवती (fashion designer) के साथ रेप किया गया. पीड़िता ने अपने 15 साल पुराने दोस्त सहित तीन लोगों के खिलाफ रेप और 90 लाख की ठगी का केस दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सूरत के उमरा थाना इलाके का है. यहां सिटीलाइट इलाके में रहने वाली फैशन डिजाइनर के 15 साल पुराने दोस्त ने उसके साथ 90 लाख की धोखाधड़ी कर ली. इसके बाद लड़की को सूरत और गोवा ले जाकर होटलों में रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम परेश वाणीया है. इस पूरे मामले में परेश के साथ उसके दो और साथी भी शामिल थे. परेश वाणिया के साथ उसके एक साथी को अरेस्ट कर लिया है.
सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि सूरत के उमरा थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें पीड़िता ने कहा था कि परेश वाणीया नाम का आरोपी उसको सूरत और गोवा के होटलों में बहला-फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया. आरोपी ने 90 लाख रुपये भी हड़प लिए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: भारतीय मूल की अमेरिकी महिला से फाइव स्टार होटल में रेप, प्राइवेट कंपनी के CEO पर लगा आरोप
लड़की ने कहा कि 16 लाख रुपये के गहने कहीं गिरवी रखे हैं, बाकी 24 लाख के गहने बेच दिए. बाकी की रकम कैश में ले ली. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उसके साथ फ्रॉड किया था. बाद में यह पैसा वापस नहीं लौटाया.
पुलिस ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी परेश लाभू भाई वाणिया को गिरफ्तार कर लिया है. परेश सूरत के पुना इलाके में रहता है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं. इनमें सुरेश घनश्याम भाई भुवा और अशोक रामजी भाई भुंगड़िया हैं. पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.
वहीं तीसरे आरोपी की जांच चल रही है. सुरेश नाम का आरोपी पीड़िता के साथ संपर्क में था और वह जरी का काम करता है. इसके बाद युवती सुरेश के जरिए परेश के संपर्क में आई थी. पुलिस ने बताया कि वे सूरत, मुंबई और गोवा के जिस होटल में रुके थे, वहां जांच की जाएगी, साथ ही गिरवीं रखे गहनों की भी पड़ताल होगी. कैश और इन्वेस्ट को लेकर भी जांच की जा रही है.