गुजरात के सूरत में हजीरा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम एक स्टील प्लांट में आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि यह घटना आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) में हुई.
पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "हमें पता चला है कि जलते हुए कोयले के अचानक बाहर गिरने से प्लांट के एक हिस्से में आग फैल गई. आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जो उस समय प्लांट में एक लिफ्ट पर थे. घटना की आगे की जांच पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर द्वारा की जाएगी. हजीरा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. एक अधिकारी ने कहा कि चार लोगों की जान चली गई, जिनमें से तीन के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाए गए हैं."
एक बयान में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना कोरेक्स प्लांट में उपकरण की विफलता के कारण हुई. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हमें एएमएनएस हजीरा ऑपरेशंस में उपकरण की विफलता के कारण कोरेक्स प्लांट में हुई दुर्घटना की रिपोर्ट करते हुए खेद है. शटडाउन के बाद यूनिट को फिर से चालू करने के दौरान आज शाम 6 बजे के आसपास दुर्घटना हुई. पास में एक लिफ्ट (एलेवेटर) पर रखरखाव का काम कर रहे एक निजी कंपनी के चार संविदा कर्मचारी प्रभाव में फंस गए और बच नहीं पाए."
बयान में कहा गया कि एक कर्मचारी को मामूली चोट आई है और उसे तुरंत प्लांट के परिसर में एक अस्पताल में ले जाया गया और उसकी हालत में सुधार हो रहा है. बयान में कहा गया, "हम प्रभावित कर्मियों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हम जमीन पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है."