गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में गुजरात सरकार ने जांच के लिए 4 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है.
राजस्व विभाग के IAS अधिकारी भाविन पंड्या को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा उप महानिरीक्षक विशाल वाघेला, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) के निदेशक एचपी. संघवी और रोड एंड बिल्डिंग विभाग के मुख्य अभियंता जे.ए. गांधी को भी समिति में शामिल किया गया है.
पटाखा गोदाम की जांच के लिए SIT का गठन
SIT इस विस्फोट की वजहों की गहराई से जांच करेगी. साथ ही, यह भी देखा जाएगा कि इस पटाखा गोदाम को जीआईडीसी (GIDC) इलाके में मंजूरी कैसे मिली. प्रशासन की भूमिका और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही की भी जांच होगी. यह हादसा फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से हुआ था. पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक मोनानी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया था.
भीषण विस्फोट में 21 लोगों की मौत हुई थी
सरकार का कहना है कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इस तरह के अवैध गोदामों की जांच कर सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.