scorecardresearch
 

...जब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उतरे यूसुफ पठान, परोसा खाना

वडोदरा में भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है. इस बीच राहत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. क्रिकेटर यूसुफ पठान बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने का इंतजाम करते हुए नजर आए.

Advertisement
X
बाढ़ पीड़ितों को खाना परोसते यूसुफ पठान (Source: गोपी घांघर)
बाढ़ पीड़ितों को खाना परोसते यूसुफ पठान (Source: गोपी घांघर)

Advertisement

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है. इस बीच राहत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. क्रिकेटर यूसुफ पठान बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने का इंतजाम करते हुए नजर आए. इंटरनेट पर भी यूसुफ पठान की खाना बांटते हुए तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. लोग इसकी सराहना कर रहे हैं. यूसुफ पठान गुजरात के रहने वाले हैं. लोगों का दर्द बांटते हुए उन्होंने अपने घर में ही बाढ़ पीड़ितों के खाने का इंतजाम किया. बता दें भारी बारिश से वडोदरा में बाढ़ के हालात बन गए थे. शहर तालाब में तब्दील हो गया था. खराब मौसम के चलते हवाई और रेलवे सेवा भी बाधित हो गई.

गुजरात के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. साथ ही मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में राज्य पर भारी बारिश की मार पड़ने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन गुजरात में भारी बारिश की आशंका है. गुजरात में पिछले कुछ दिन से मॉनसून सक्रिय है. दक्षिण गुजरात और उत्तर गुजरात में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हालात बिगड़ने की आशंका भी जताई जा रही है. भारी बारिश के कारण आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है.

Advertisement

अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद जलभराव होने से लंबा जाम लगा. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जानमाल का भी नुकसान हुआ है. वडोदरा की डीएम शालिनी अग्रवाल ने बताया था कि गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई. जल-जमाव के कारण शहर के कई इलाकों में मगरमच्छ भी दिखे. डीएम ने यह भी बताया कि मगरमच्छों से बचाने के लिए 13 टीमें काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement