अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिवसीय यात्रा पर भारत के लिए रवाना हो गए हैं और आज सोमवार को पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में लैंड करेंगे. इस दौरान उनके खाने-पीने के लिए शानदार व्यवस्था की गई है और खास इंतजाम भी किए गए हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद के साबरमती आश्रम भी जाएंगे और इस दौरे के दौरान आश्रम में ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भोजन करेंगे. अमरिका के राष्ट्रपति के लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है.
ट्रंप के लिए कॉर्न समोसा
सुरेश खन्ना फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ हैं. उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. शेफ सुरेश खन्ना ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए विशेष इंतजाम किया गया है.
शेफ सुरेश ने बताया कि वे उत्साहित हैं, क्योंकि खाने में गुजराती मेन्यू तय किए गए हैं. फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा और दालचीनी एप्पल पाई मेन्यू में होगा. इसकी तैयारियां चल रही हैं.
Chef Suresh Khanna: Special Khaman is being prepared as US President&First Lady Melania Trump like Khaman a lot. Menu includes only veg items; it'll be cooked in Gujarati style. Food inspectors will be tasting food first, then after a thorough check it will be served to guests. pic.twitter.com/wbfwDidX25
— ANI (@ANI) February 23, 2020
PM मोदी की पसंदीदा चाय
सुरेश खन्ना ने बताया कि वे स्पेशल अदरक और मसाला चाय तैयार कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद है. खन्ना ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के अलावा कई अन्य गणमान्य लोगों की सेवा की है. उन्होंने बताया कि वे पिछले 17 वर्षों से गुजरात दौरे पर आने वाले अतिथि के लिए मैन्यू तैयार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें--- मेलानिया के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने भरी भारत की उड़ान, बोले- होगा सबसे बड़ा इवेंट
इसे भी पढ़ें--- 35 घंटे भारत में गुजारेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ये है पूरा शेड्यूल
बता दें कि मेन्यू में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन है. वहीं मेन्यू गुजराती अंदाज में परोसा जाएगा.