scorecardresearch
 

गुजरात के गांधीनगर में सरदार पटेल की प्रतिमा को पहनाई बोतलों की माला, बवाल

गुजरात के गांधीनगर के कलोल के शेरथा में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को किसी ने कोल्ड्रिंक्स की यूज बोतल की माला पहना दिया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस घटना को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है कि आखिर कोल्ड्रिंक्स की यूज बोतलों की माला किसने पहनाई?

Advertisement
X
सरदार पटेल (फाइल फोटो)
सरदार पटेल (फाइल फोटो)

Advertisement

गुजरात के गांधीनगर के कलोल के शेरथा में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को किसी ने कोल्ड्रिंक्स की यूज बोतलों की माला पहना दी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस घटना को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है कि आखिर कोल्ड्रिंक्स की यूज बोतलों की माला किसने पहनाई? इसके पीछे का मकसद क्या था? महापुरुषों की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ का यह ताजा मामला है.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद साम्यवाद की पहचान रहे लेनिन की प्रतिमा को गिरा देने के बाद से देश के कई हिस्सों में महापुरुषों की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब यह ताजा मामला गुजरात के गांधीनगर के शेरथा का है. साल 1992 में शेरथा में सरदार पटेल की इस प्रतिमा का अनावरण बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था. शेरथा लालकृष्ण आडवानी का चुनाव क्षेत्र रहा है.

Advertisement

बुधवार को जब सरदार पटेल की प्रतिमा में कोल्ड्रिक्स की यूज बोतलों की माला दिखी, तो हंगामा मच गया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. आनन-फानन में सरदार पटेल की प्रतिमा से बोतलों की माला को निकाल दिया गया, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बोतलों के इस हार को किसने और कब पहनाया? इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी? जहां सरदार पटेल की यह प्रतिमा लगी है, वो पाटीदार बहुल इलाका है. वैसे सरदार पटेल की मूर्ति के इस तरह अपमान से पाटीदार काफी आहत हैं.

वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा को बोतलों की माला पहनाई है. अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि यह माला मंगलवार रात को पहनाई गई है.

Advertisement
Advertisement