scorecardresearch
 

गुजरात: अमरनाथ यात्रा के लिए नई गाइडलान जारी, बुलेटप्रूफ जैकेट जरूरी

दरअसल, पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान गुजरात के वलसाड से गए बस यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसी के मद्देनज़र राज्य सरकार ने ये कदम उठाए हैं. जो नया आदेश जारी किया गया है, उसके कुछ मुख्य बिंदु ये हैं.. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

अमरनाथ यात्रा को लेकर गुजरात सरकार ने कुछ नए आदेश जारी किए हैं. गुजरात सरकार ने राज्य के सभी कलेक्टर एवं आईपीएस अफसरों को एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें अमरनाथ यात्रा के बस ऑपरेटर्स के लिए मार्गदर्शिका जारी की गई है. नए आदेश के अनुसार अब ड्राइवर और कंडक्टर के साथ-साथ यात्रियों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट पहनना आवश्यक कर दिया गया है.

दरअसल, पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान गुजरात के वलसाड से गए बस यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसी के मद्देनज़र राज्य सरकार ने ये कदम उठाए हैं. जो नया आदेश जारी किया गया है, उसके कुछ मुख्य बिंदु ये हैं..  

# ड्राइवर की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

# ड्राइवर और बस का लोकेशन मिले, इसके लिए जीपीएस जरुरी होगा

Advertisement

# बस 8 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिS

# बस में अंदर से लगने वाली स्टॉपर मेन्युअल तरीके बंध और खुलनी चाहिए.  

# ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनना आवश्यक होगा.

इस शर्त पर बस ऑपरेटर्स कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया की सरकार के साथ ठन गई है. वडोदरा टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सिद्दीक गांधी ने इसका कड़े शब्दों में विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस आदेश को पूरा करना काफी मुश्किल होगा.

गौरतलब है कि पूरे देश में अमरनाथ यात्रियों में सबसे ज्यादा यात्री पंजाब और उसके बाद गुजरात से जाते हैं. अभी यह आदेश सिर्फ और सिर्फ गुजरात सरकार द्वारा जारी किया गया है. सिद्दीक गांधी का कहना है कि बुलेट प्रूफ जैकेट आम बाज़ार में तो मिलते नहीं हैं ऐसे में यह सुविधा कैसे मुमकिन होगी.

Advertisement
Advertisement