scorecardresearch
 

अब गुजरात के आंबरडी में भी सैलानी देख पाएंगे शेर, सफारी को मिली सरकार की मंजूरी

गिर के जंगलों में करीब 510 शेर हैं. पिछले कुछ सालों में अमरेली के जंगलों में भी शेर नजर आने लगे हैं. इसके मद्देनजर गुजरात सरकार ने आंबरडी में भी शेर सफारी शुरू करने का प्रस्ताव रखा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

गुजरात में अब जूनागढ़ के गिर के जंगलों के अलावा अमरेली जिले में भी सैलानी शेर देख पाएंगे. सरकार ने यहां के आंबरडी में शेर सफारी शुरू करने का ऐलान किया है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
गिर के जंगलों में करीब 510 शेर हैं. पिछले कुछ सालों में अमरेली के जंगलों में भी शेर नजर आने लगे हैं. इसके मद्देनजर गुजरात सरकार ने आंबरडी में भी शेर सफारी शुरू करने का प्रस्ताव रखा था. सोमवार को केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी.

तिलकवाड़ा में भी देख पाएंगे टाइगर
पिछले महीने गुजरात के वन विभाग ने तिलकवाड़ा इलाके में भी 40 हेक्टेयर जमीन को टाइगर सफारी के लिए चिन्हित किया था. इसके लिए यहां के जंगलों में 2 करोड़ रुपये की लागत से फेंसिंग का काम शुरू किया गया है.

Advertisement
Advertisement