कमरतोड़ महंगाई से जूझ रही पब्लिक को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. गुजरात सरकार ने सीएनजी के दाम में करीब 10 रुपये की कमी किए जाने का ऐलान किया है.
उपभोक्ताओं को राहत देते हुए गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने राज्य में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में 10.10 रुपये प्रति किलो और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमत में 2 रुपये प्रति घन मीटर की कटौती की घोषणा की.
गुजरात में वाहनों के लिए सीएनजी अभी 66.30 रुपये प्रति किलो, जबकि घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी 25.50 रुपये व 40 रुपये प्रति घन मीटर की कीमत में उपलब्ध है.
कीमत में कटौती के बाद गुजरात में सीएनजी 56.20 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि पीएनजी 36 घन मीटर तक के उपयोग के लिए 23.50 रुपये प्रति घन मीटर में उपलब्ध होगी.