गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने हिंदू समाज को ढोंगी नंबर 1 तक करार दे दिया. आचार्य देवव्रत गुजरात के नर्मदा में प्राकृतिक खेती से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बयान दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद असंख्य प्राणियों में आदमी से ज्यादा ढोंगी, पाखंडी और बनावटी कोई और नहीं है.
आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती के फायदों को गिनाते हुए कहा कि लोग मंदिर जाते हैं, मस्जिद जाते हैं, गुरुद्वारा जाते हैं, चर्चा में जाते हैं ताकि भगवान खुश हो जाएं. लेकिन मैं ये बताना चाहता हूं कि आप लोग अगर प्राकृतिक खेती करना शुरू कर दें तो भगवान अपने आप प्रसन्न हो जाएंगे.
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि अभी जो रासायनिक खेती हो रही है, उससे तुम प्राणियों को मारने का काम कर रहे हो, प्राकृतिक खेती करोगे तो जीवन देने का काम होगा. ये डो मनुष्य है, उससे जितना पाखंडी, बनावटी और ढोंगी कोई नहीं है.
हिंदू समाज ढोंगी नंबर वन- आचार्य देवव्रत
आचार्य देवव्रत ने कहा कि तुम लोग गौ माता की जय बोलते हो, तुम उसकी पूजा करते हो, तिलक लगाते हो. घंटी बजाते हो, लेकिन अगर गाय दूध नहीं देती तो उसे घर से बार निकाल देते हो. गौ माता की जय हो. उन्होंने कहा, इसलिए मैं कहता हूं हिंदू समाज ढोंगी नबर वन है.