गुजरात सरकार ने एक समिति का गठन करने का ऐलान किया है, जो गुजराती भाषा में इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज को तैयार करेगा.
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज का पाठ्यक्रम गुजराती भाषा में बनाने का फैसला किया गया है. नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ जेएम व्यास के नेतत्व में समिति का गठन किया गया है.
इस समिति में इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े वाइस चांसलर और शिक्षाविद के अलावा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के अधिकारी शामिल हैं.
बता दें कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसे देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इससे पहले गुजरात सरकार की कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड लागू करने के लिए भी एक कमेटी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई.
वहीं, बीते हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में पहली बार हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की शुरुआत की. देश में पहली बार एमबीबीएस की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में प्रकाशित हुई हैं.