scorecardresearch
 

गुजरात सरकार का किसानों को चुनावी तोहफा, मूंगफली के मिलेंगे ज्यादा दाम

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो किसानों के हक की बात करते हुए वह केंद्र सरकार से 1500 रुपये प्रति 20 किलो की मांग करते थे. हालांकि अब जब उन्हीं की सरकार केंद्र में है तब किसान को महज 650 मिल रहे हैं. जिसे अब राज्य सरकार ने बढ़ाकर 900 रुपये किया है.

Advertisement
X
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी

Advertisement

गुजरात में दो महीने बाद चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार को अब किसानों की चिंता ज्यादा होने लगी है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने रविवार को मूंगफली का समर्थन मूल्य बढ़ाकर दिवाली के बाद से इसकी खरीद शुरू करने का ऐलान किया.

विजय रुपानी ने कहा कि दिवाली के बाद जब सरकार किसान से मूंगफली की फसल खरीदेगी तो किसान को उसके 900 रुपये प्रति 20 किलो के दाम दिए जाएंगे. सरकार की इस घोषणा के बाद किसानों को अब तक जो मूंगफली के कम से कम दाम 600 से 650 मिलते थे, उसमें 250 रुपयों की बढ़ोतरी हुई है.

दरअसल, सरकार का ये फैसला किसानों को खुश करने के लिए है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो किसानों के हक की बात करते हुए वह केंद्र सरकार से 1500 रुपये प्रति 20 किलो की मांग करते थे. हालांकि अब जब उन्हीं की सरकार केंद्र में है तब किसान को महज 650 मिल रहे हैं. जिसे अब राज्य सरकार ने बढ़ाकर 900 रुपये किया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली मूंगफली की सरकारी खरीदारी के लिए 106 सरकारी केंद्र पूरे गुजरात में बनाए गए हैं. हर साल के मुकाबले इस साल बारिश की वजह से फसल अच्छी हुई है और उत्पादन भी ज्यादा हुआ है. ऐसे में किसानों को पिछले साल के मुकाबले इस साल सरकार 250 रुपये ज्यादा दे रही है. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ये सरकार का चुनावी लोलीपोप है.

Advertisement
Advertisement