गुजरात सरकार ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन को जाने वाले आदिवासियों के लिए 5000 रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है. इस पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी चुनाव से पहले आदिवासियों को लुभाने में लगी है.
दरअसल, दक्षिण गुजरात के डांग में आया शबरी मंदिर (जिसे भगवान राम के आदिवासी समाज के साथ प्रेम से जोड़कर देखा जाता है) में आदिवासियों की आस्था है. साथ ही इन आदिवासियों को माता शबरी का वंशज भी माना जाता है.
ऐसे में आदिवासी समाज के लोग श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो सरकार उन्हें 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. इसकी घोषणा पर्यटन मंत्री पुर्णेश मोदी ने की है.
उनके इस ऐलान के बाद से सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस के आदिवासी नेता तुषार चौधरी का कहना है कि आदिवासियों के लिए बीजेपी कुछ नहीं करती है, इसलिए चुनावी ऑफर दे रही है. ऐसे हथकंडे का कोई फायदा नहीं है.
बता दें कि आदिवासी वोट बैंक पर कांग्रेस की अच्छी खासी पकड़ है. इसलिए भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में 24 में 4 आदिवासी मंत्रियों को जगह दी गई है. राज्य में 19 प्रतिशत आदिवासी वोट बैंक है.