scorecardresearch
 

गुजरात: 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का खुलासा, 959 छात्र नपे

गुजरात में 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में 959 छात्र शामिल थे. सामूहिक नकल के इस मामले के सामने आने के बाद गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के अधिकारी भी दंग रह गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

गुजरात में नकल का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके सामने आने के बाद से गुजरात बोर्ड में हड़कंप मचा हुआ है. 12वीं की परीक्षा में गुजरात में सामूहिक रूप में 959 छात्रों को नकल करवाई गई. मामला तब सामने आया, जब इन छात्रों ने एक जैसी ही गलती की.

गुजरात में नकल के इस ताजा मामले से हर कोई हैरान है. 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल के इस मामले में 959 छात्र शामिल थे. सामूहिक नकल के इस मामले के सामने आने के बाद गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) के अधिकारी भी दंग रह गए. ये सभी छात्र मार्च 2019 में हुई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं पूरे गुजरात में सामूहिक नकल के 1100 मामले सामने आए हैं.

गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल के इस मामले को लेकर GSHSEB का कहना है कि इससे पहले सामूहिक नकल का इतना बड़ा मामला नहीं देखा गया. नकल को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे. वहीं इस ताजा नकल के मामले में सभी बच्चों ने गणित के पेपर में equals के लिए इस्तेमाल होने वाले निशान = कि जगह पर equals ही लिखा है. इसके अलावा ज्यादातर परीक्षार्थियों ने एक सवाल का एक जैसा जवाब लिखा था. यही नहीं बल्कि इन सभी छात्रों के उत्तर का क्रम भी एक जैसा ही था. सभी ने एक उत्तर में एक जैसी ही गलती की हुई थी.

Advertisement

फिलहाल बोर्ड के अधिकारियों ने इन स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर 2020 तक रोक लगा दी है. जिन विषयों में उन्होंने सामूहिक रूप से नकल की है, उनमें उन्हें फेल कर दिया गया है. बोर्ड अधिकारियों को जिन सेंटरों से नकल की शिकायत मिली थी, उनकी उत्तर पुस्तिकाएं की दोबारा से जांच की गई है. ये सेंटर मुख्य रूप से जूनागढ़ और गिर-सोमनाथ जिलों के हैं. वहीं जिन विषयों में सामूहिक नकल के मामले सामने आए हैं, उनमें अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी साहित्य और स्टैटिस्टिक्स शामिल हैं.

GSHSEB के एक अधिकारी का कहना है, 'बोर्ड अब अमरापुर (गिर-सोमनाथ), विसानवेल (जूनागढ़) और प्राची-पिपला (गिर-सोमनाथ) में 12वीं की परीक्षा के केंद्र रद्द करने की तैयारी कर रहा है.' बता दें कि एग्जाम्स रिफॉर्म्स कमेटी के सामने स्टूडेंट्स के हाजिर होने के बाद बोर्ड ने 959 परीक्षार्थियों के रिजल्ट पर रोक लगाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement