scorecardresearch
 

कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसी लगाकर हार्दिक पटेल का इस्तीफा करवाया

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. गुजरात के बड़े पाटिदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है. इसमें उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा है. हार्दिक पटेल ने कहा, जब देश संकट में था, कांग्रेस को नेतृत्व की जरूरत थी, तब हमारे नेता विदेश में थे.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस से दिया इस्तीफा
हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस से दिया इस्तीफा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस से दिया इस्तीफा
  • हार्दिक के बीजेपी में शामिल होने के हैं चर्चे
  • दो महीने से बीजेपी के संपर्क में हार्दिक- सूत्र

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक बीजेपी में शामिल होंगे. उधर, कांग्रेस ने हार्दिक पटेल के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, गुजरात कांग्रेस ने एक युवा को मौका दिया था. लेकिन भाजपा ने केंद्रीय एजेंसी को लगा कर हार्दिक पटेल का कांग्रेस से इस्तीफा करवा दिया. 

Advertisement

उन्होंने कहा, कभी हार्दिक ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला था लेकिन अब हार्दिक की भाषा कुछ और है. कभी हार्दिक ने अमित शाह को जनरल डायर की उपाधि दी थी. भाजपा की सत्ता गुजरात मे डगमगा रही है, इसलिए बीजेपी ने कांग्रेस के लोगों को तोड़ने की शुरुआत कर दी है. 

उन्होंने कहा, भाजपा कांग्रेस मुक्त का नारा देती रहती है, लेकिन पूरी भाजपा कांग्रेस युक्त होती जा रही है. उन्होंने कहा, हार्दिक पटेल ने अपने इस्तीफे में जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वे भाजपा द्वारा लिखे गए लाइन और शब्द है. भाजपा हार्दिक के ऊपर पहले राज्य द्रोह का मामला लगाती है और अब हार्दिक को बचाने में लगी है. इससे साफ जाहिर है कि हार्दिक का झुकाव भाजपा की तरफ है. हार्दिक ने अपने पाटीदार समाज का साथ अपने फायदे के लिए छोड़ा है. हार्दिक ने पिछले चुनाव में टिकट तक बेचा
 
हार्दिक पटेल अवसरवादी- रघु शर्मा

उधर, गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने हार्दिक पटेल को अवसरवादी बताया. उन्होंने कहा, पार्टी ने हार्दिक को 5 राज्यों में चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक बनाया था. उन्होंने कहा, जो पत्र हार्दिक पटेल ने शेयर किया है, वो उनके द्वारा नहीं लिखा गया. रघु शर्मा ने कहा, नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की बात चल रही थी. इसी को लेकर उनके पेट में दर्द हो रहा था.  

Advertisement

बीजेपी ने कहा- कांग्रेस युवाओं को मौका नहीं देती

उधर, बीजेपी नेता अनिल जैन ने कहा, कांग्रेस में युवाओं को मौका नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि एक के बाद एक कर नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की नीयत साफ है.  आज की राजनीति में कोंग्रेस के नेताओ को समझ में आ रहा हैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी देश के विकास और सम्मान के लिए काम कर रही हैं. इसलिए कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, हार्दिक पटेल को बीजेपी में शामिल किया जाता या नहीं, ये फैसला बीजेपी पार्टी नेतृत्व करेगा. लेकिन गुजरात में हार्दिक के बीजेपी में शामिल होना का फायदा पार्टी को मिलेगा. 
 

 

Advertisement
Advertisement