वाइब्रेंट गुजरात 2017 से पहले गुजरात में बर्ड फ्लू फैलने के खतरे का अलर्ट घोषित किया गया है. जिसके तहत 1400 तुर्की और गिनी पक्षियों को नष्ट किया गया है और 3000 से भी ज्यादा अलग-अलग पोल्टी फार्म को
सैंपल के लिए भेज दिया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल में बर्डफ्लू इन्फेक्टेड लोगों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.
गुजरात सरकार के सब से बड़े वाइब्रेंट गुजरात इन्वेस्टमेन्ट समिट से ठीक पहले अहमदाबाद के आशा फाउन्डेशन में एक साथ आई 1400 जीतने तुर्की और गिनी पक्षियों में बर्डफ्लू के पोजिटिव रिपोर्ट से सनसनी फैल गई है. दरअसल आशा फांइडेशन बीमार जानवरों की देखभाल का काम करता है.
सोमवार को इलाहाबाद से आए एक ट्रक ने यहां 1200 तुर्की और गिनी पक्षियों को लावारिस छोड़ दिया था, जिनमें से कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद आसपास के इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं अहमदाबाद के 36 गांव को भी प्रशासन के जरिये अलर्ट घोषित करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. साफ है कि जिस तरह वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले बर्डफ्लू का अलर्ट आ पाना सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करता है.