scorecardresearch
 

'पोकेमॉन गो' से हिंदू भावनाएं हो रहीं आहत, गुजरात HC ने जारी किया नोटिस

गुजरात हाई कोर्ट ने मोबाइल गेम 'पोकेमॉन गो' को लेकर जनहित याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया था कि इस मोबाइल गेम से हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं. इसलिए इसपर बैन लगना चाहिए.

Advertisement
X
मोबाइल गेम 'पोकेमॉन गो' के खिलाफ जनहित याचिका
मोबाइल गेम 'पोकेमॉन गो' के खिलाफ जनहित याचिका

Advertisement

गुजरात हाई कोर्ट ने मोबाइल गेम 'पोकेमॉन गो' को लेकर जनहित याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया था कि इस मोबाइल गेम से हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं. इसलिए इसपर बैन लगना चाहिए.

याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, अमेरिका बेस्ड Niantic Inc को नोटिस जारी किया.

याचिका में कहा गया है कि इस गेम में धार्मिक स्थानों पर अंडे को दिखाया गया है. ये स्थान पवित्र हैं और इस तरह के गेम पर रोक लगनी चाहिए. याचिका में मांग की गई है कि इस गेम को सुरक्षा और निजता को ध्यान में रखते हुए बैन किया जाना चाहिए.

हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस गेम के डेवलपर अमेरिका स्थित कंपनी Niantic Inc को ईमेल के जरिए नोटिस भेजने की अनुमति दी.

Advertisement
Advertisement