गुजरात में इस बार सूरज का सितम कहर ढा रहा है. इससे आम जिंदगी पर तो असर पड़ा ही है, कई जगहों पर गर्मी जानलेवा साबित हो रही है. यहां तक कि वाहन भी सुरक्षित नहीं बचे हैं. बनासकांठा में भी ऐसा ही वाकया सामने आया है.
गर्मी से जला ट्रक
यहां के कंडला हाइवे पर गर्मी के चलते एक ट्रक में शॉट सर्किट हो गया. इससे ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया. आग के चलते ट्रक के भीतर सो रहा क्लीनर नींद में ही मौत के हवाले हो गया.
बचाव दल के सदस्य की मौत
इस हादसे के चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया. लिहाजा नेशनल हाइवे दस्ते के लोग मौके पर पहुंचे. ट्रैफिक खुलवाने की कोशिश कर रहा दस्ते का एक सदस्य तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गया. इसके चलते इस शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
कहर बरपा रही गर्मी
गुजरात के ज्यादातर शहरों में गर्मी से लोग बेहाल हैं. कई जगहों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के भी पार चला गया है. मवेशियों और इंसानों पर इसका बराबर असर पड़ रहा है. कई जगहों पर पानी की भी किल्लत हो रही है.