गुजरात में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को भी राज्य के अधिकांश तहसीलों में बारिश दर्ज की गई. जिसके बाद राज्य में सीजन की 113 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
इस बीच गुजरात के मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में भारी से अतिभारी बारिश का अनुमान जताया है. उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के साथ कच्छ के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा का अनुमान है. सोमवार को भी मौसम विभाग ने बनासकांठा, पाटन, मोरबी और कच्छ में भारी बारिश की आशंका जताई है.
वहीं राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी मध्यम बारिश का अनुमान है. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सौराष्ट्र में सीजन की 150 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.जबकि कच्छ में 250 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है.
सौराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश जामजोधपुर तालुका में साढ़े नौ इंच, खंभाणिया में साढ़े आठ इंच, जामनगर, गढडा और मोरबी में 8 इंच, दांता और सूत्रपाड़ा में 7.5 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि विशावदर, कल्याणपुर और लालपुर में 7 इंच, बोटाद, तलाला, कोटड़ा, सांगाणी और मांगरोण में छह इंच बारिश दर्ज की गई है.
सोमवार सुबह से ही अहमदाबाद में बारिश हो रही है. शहर के विभिन्न हिस्सों में सुबह से धीरे-धीरे बारिश हो रही थी. लेकिन दोपहर बाद शहर के कई इलाकों में भयंकर बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. बोपल, एसजी हाईवे, सैटेलाइट, वस्त्रापुर, जजिस बंगलो, नारणपुरा, घाटलोडिया, मोटेरा, साबरमती, चांदखेड़ा, नरोडा, मेमको, विराटनगर, मणिनगर, वटवा, मणिनगर, वस्त्राल इलाकों में भारी जलभराव हुआ.