गुजरात में 21 और 28 फरवरी को निकाय चुनाव होने हैं. 21 फरवरी को होने वाले मतदान की मतगणना 23 फरवरी और 28 फरवरी की वोटिंग की गिनती 1 मार्च को होनी है. कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे चुनौती दी थी. कांग्रेस की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि 23 फरवरी को कॉरपोरेशन के नतीजों का असर तहसील और जिला पंचायत के नतीजों पर भी पड़ सकता है.
कांग्रेस ने 21 और 28 फरवरी को होने वाली वोटिंग की काउंटिंग एक साथ कराने की मांग की थी. कांग्रेस की यह याचिका गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने मांग की थी कि मतगणना एक साथ ही कराई जानी चाहिए. गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस की इस याचिका पर राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से हलफनामा दायर करने को कहा था.
राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग की ओर से हलफनामा दायर किए जाने के बाद कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका खारिज कर दिया है. इससे पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वड़ोदरा में एक ही सड़क पर आ गए. किसी बात को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दोनों ही दलों के कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी हुआ. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया.