scorecardresearch
 

उत्तर भारतीयों पर हमले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने सरकार को भेजा नोटिस

गुजरात मानवाधिकार आयोग ने सूबे के चीफ सेक्रेटरी, पुलिस महानिदेशक और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी करके उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों को लेकर जवाब मांगा है. आयोग ने इनको 20 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement
X
गुजरात से लगातार हो रहा यूपी-बिहार वालों का पलायन (फोटो, PTI)
गुजरात से लगातार हो रहा यूपी-बिहार वालों का पलायन (फोटो, PTI)

Advertisement

गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन को लेकर मानव अधिकार आयोग ने सूबे के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को नोटिस जारी किया है. गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले किए जा रहे हैं और उनको डराया-धमकाया जा रहा है. उत्तर भारतीयों के साथ जगह-जगह मारपीट और हमले की घटनाओं के बाद मानवाधिकार आयोग ने यह नोटिस जारी किया है.

गुजरात के चीफ सेक्रेटरी जेएन सिंह और पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा के अलावा अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर को भी नोटिस भेजा गया है. मामले में आयोग ने इनको 20 दिन के भीतर अपनी-अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.

गुजरात मानव अधिकार आयोग की अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी ने बताया कि सूबे में उत्तर भारतीयों पर हमले किए जा रहे हैं और उनको डराया-धमकाया जा रहा है. मामले में चीफ सेक्रेटरी, पुलिस महानिदेशक और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी करके पूछा गया है कि आखिर इन हिंसाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट आने के बाद आगे कदम उठाया जाएगा. हमारा मकसद मानवाधिकारों की रक्षा करना है. उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीयों के गुजरात से पलायन करने की वजह डर और दहशत बताई जा रही है. इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. इस बीच मानवाधिकार आयोग ने मामले को संज्ञान लेते हुए ये नोटिस जारी किया है.

वहीं, उत्तर भारतीय विकास परिषद के अध्यक्ष महेश सिंह कुशवाहा ने दावा किया कि पिछले एक हफ्ते में गुजरात से करीब 20,000 उत्तर भारतीयों ने पलायन किया.

बता दें कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हमले शुरू हुए हैं, जिसके बाद कई क्षेत्रों से यूपी-बिहार के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया. उधर, मामलों में गुजरात के विभिन्न हिस्सों से पुलिस ने अब तक 342 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement