उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गुजरात में निशाने पर लिया जा रहा है. गुजरात के ही साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद इन मामलों में बढ़ोतरी हुई है. खौफ इतना है कि यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कई लोग गुजरात छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. एक दावे के मुताबिक, अभी तक करीब 20 हजार लोग गुजरात छोड़ चुके हैं.
इन घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो भी दोबारा चर्चा में आया है. ये वीडियो तब का है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे.
इस वीडियो में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि जब पटना से कोई बेटी ट्रेन में बैठती है और उसकी मां कहती है कि कहां हो, अगर वो कहती है कि वह गुजरात में है तो उसकी मां चिंता मुक्त हो जाती है कि अब मेरी बेटी सुरक्षित है. जब तक बेटी गुजरात की सीमा में नहीं आती होगी तो उसकी मां चिंता में जागती होगी.
गौरतलब है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है, साथ ही वह खुद उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद हैं. ऐसे में विपक्षी पार्टियां लगातार उन्हें इस मुद्दे पर घेर रही हैं.
मंगलवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि ये दुख की बात है कि जिन लोगों ने वोट देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, आज उन्हें ही गुजरात में निशाने पर लिया जा रहा है.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि गुजरात की बीजेपी सरकार को वहां रह रहे उत्तर भारतीयों की सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए. जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.