scorecardresearch
 

गुजरात: JNU हिंसा के खिलाफ IIM समेत कई कॉलेजों ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम भड़की हिंसा के बाद गुजरात में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अहमदाबाद के  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के गेट के बाहर छात्रों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
जेएनयू हिंसा के खिलाफ IIM अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन
जेएनयू हिंसा के खिलाफ IIM अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन

Advertisement

  • जेएनयू हिंसा पर गुजरात में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
  • IIM समेत कई कॉलेजों के छात्रों ने किया प्रोटेस्ट
दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम भड़की हिंसा के बाद गुजरात में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अहमदाबाद के  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के गेट के बाहर छात्रों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र अपने हाथों में बैनर लेकर आए थे, जिस पर लोकतंत्र और संविधान बचाने के नारे लिख गए हैं.

IIM के गेट के बहार हुए इस विरोध प्रदर्शन में अहमदाबाद की सीआईपीटी विश्वविद्यालय, एमआईडी, निरमा और जीटीयू जैसे कई संस्थानों के छात्र हिस्सा लेने पहुंचे थे. जिस वक्त छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उसी वक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी छात्र बैनर लेकर यहां पहुंचे. एबीवीपी के लोगों को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी, इसलिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement

एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू हिंसा के लिए लेफ्ट पार्टियों को जिम्मेदार बता रहे थे. विधायक जिग्नेश मेवाणी भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां छात्रों पर हमला जेएनयू को आने वाले दिनों में बंद करने के लिए ही किया गया है. 2014 से ही मोदी सरकार है, लगातार जेएनयू को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है. इस दौरान छात्रों ने फैज अहम फैज की नज्म हम देखेंगे भी गाया साथ ही वहां कुछ छात्रों ने आजादी के नारे भी लगाए.

कोलकाता में भी विरोध प्रदर्शन

जेएनयू हमले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी प्रदर्शन देखने को मिला. कोलकाता में सुलेखा मोड़ पर पुलिसकर्मियों और जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बीजेपी और लेफ्ट के बीच हुई झड़प की वजह से दक्षिणी कोलकाता में ट्रैफिक ठप हो गया है.

मुंबई में भी हुए प्रोटेस्ट

महाराष्ट्र में जेएनएयू के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. मुंबई में अलग-अलग कैंपस के छात्र  हुतात्मा चौक से गेटवे तक मार्च निकालने उमड़े. इस मार्च में आईआईटी बॉम्बे के अलावा कई दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के छात्र शामिल हुए.

Advertisement

जेएनयू कैंपस में छात्रों पर हुआ था हमला

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्रों के साथ मारपीट और हिंसा करने का मामला सामने आया था. कुछ नकाबपोश लोग लाठी-डंडे लेकर हॉस्टल के अंदर घुस गए थे और छात्रों-प्रोफेसर से मारपीट की. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह से घायल हो गई थीं, उनके सिर पर काफी गंभीर चोट आईं, जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी.

Advertisement
Advertisement