scorecardresearch
 

विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का गुजरात को बड़ा तोहफा, 21 साल बाद शुरू होगा केशोद एयरपोर्ट

सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को केशोद एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी. एक विमान में 72 यात्री सफर कर पाएंगे. 17 अप्रैल की बुकिंग फुल हो गई है.

Advertisement
X
केशोद एयरपोर्ट से 16 अप्रैल को केशोद-मुंबई फ्लाइट जाएगी. -फाइल फोटो.
केशोद एयरपोर्ट से 16 अप्रैल को केशोद-मुंबई फ्लाइट जाएगी. -फाइल फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 अप्रैल को एयरपोर्ट की शुरुआत होगी
  • पहली फ्लाइट केशोद से मुंबई जाएगी
  • केंद्रीय मंत्री सिंधिया और CM पटेल हरी झंडी दिखाएंगे

गुजरात के सौराष्ट्र इलाके को विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. यहां 21 साल बाद एक बार फिर से केशोद एयरपोर्ट शुरू किया जा रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केशोद एयरपोर्ट से 16 अप्रैल को केशोद-मुंबई फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही इस एयरपोर्ट से विमान सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी.

Advertisement

सौराष्ट्र इलाके में केशोद से अच्छी खासी एयर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है. दरअसल, जूनागढ़ से केशोद 45 किलोमीटर दूर है. वहीं, पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ से 56 किमी और एशियाटिक शेरों का जंगल गिर सासन से 106 किमी की दूरी पर है, इस लिहाज से केशोद एयरपोर्ट इन सभी जगहों के लिए काफी अहम है. गौरतलब है कि 2020 में जूनागढ़ में 3300 फीट ऊंचे गिरनार पर्वत पर रोप-वे बनाया गया है जिससे देशभर से आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है. 

केशोद एयरपोर्ट से पर्यटकों और व्यापारियों को लाभ

पिछले एक साल में कोरोना महामारी के बावजूद 10 लाख लोग गिरनार पर रोप-वे सफर का आनंद लेने पहुंचे. ऐसे में केशोद एयरपोर्ट से देशभर के लिए कनेक्टिविटी मिलने पर लोगों का समय बचेगा और वे यहां आसानी से घूमने के लिए पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही व्यापारियों के लिए भी एयर सर्विस काफी फायदेमंद मानी जा रही है.
  
25 करोड़ में एयरपोर्ट की बिल्डिंग तैयार

Advertisement

जूनागढ़ के केशोद में पिछले कई साल से एयरपोर्ट शुरू किए जाने की मांग की जा रही है. व्यापारियों ने प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए और एयरपोर्ट सेवाएं शुरू नहीं होने से समस्याएं गिनाईं. इस संबंध में जूनागढ़ कलेक्टर रचित राज ने बताया कि एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग तैयार करने में 25 करोड़ रुपए खर्च आया है. आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और खेल के क्षेत्र में इससे फायदा होगा. 

जल्द ही केशोद-अहमदाबाद फ्लाइट शुरू होगी

केशोद एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी पीएल प्रसन्ना ने बताया कि 16 अप्रैल को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यहां से मुंबई-केशोद मुंबई फ्लाइट को फ्लैग दिखाकर रवाना किया जाएगा. आने वाले समय में केशोद-अहमदाबाद फ्लाइट भी शुरू होगी. इस संबंध में मंत्रालय से बातचीत चल रही है. 

चुनाव से जोड़कर देखी जा रही केशोद एयरपोर्ट की शुरुआत 

केशोद एयरपोर्ट की शुरुआत को गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में गुजरात में चुनाव होने जा रहे हैं. यहां एयरपोर्ट की मांग को लेकर सौराष्ट्र के व्यापारियों और होटल्स मालिकों ने कई बार सरकार से मांग की थी. अब चुनाव से ठीक पहले एयरपोर्ट की शुरुआत करना मतदाता को रिझाने वाला फैसला कहा जा सकता है.

Advertisement

आखिरी बार नवाब ने भरी थी यहां से उड़ान

बता दें कि केशोद एयरपोर्ट जूनागढ़ के नवाब के समय से संचालित था. मगर 21 साल पहले इसे बंद कर दिया गया था. जूनागढ़ के नवाब आजादी के बाद यहीं से पाकिस्तान के लिए अपने प्राइवेट प्लेन से निकल गए थे. उसके बाद से सेवाएं बंद कर दी गईं. अभी तक यहां सिर्फ वीआईपी मूवमेंट होने पर प्राइवेट फ्लाइट और हेलिकॉप्टर के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. अब एक बार फिर यहां प्लेन उड़ते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement