गुजरात के खेड़ा में एक युवक ने BSF जवान की बेटी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इसके बाद BSF जवान आरोपी को डांटने उसके घर पहुंचे तो उन पर 7 लोगों ने मिलकर लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इससे BSF जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बीएसएफ ने कहा कि पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. बीएसएफ के जवान घर में अकेले कमाने वाले थे. परिवार में पत्नी, एक बेटी और तीन बेटे हैं. इस घटना के बाद जवान की पत्नी इंसाफ की गुहार लगा रही हैं, उन्होंने कहा कि इस घटना में 7 ही नहीं, कई लोग शामिल थे.
बीएसएफ के जवान की पत्नी मंजुला बेन ने बताया कि हम जब आरोपियों के घर गए तो वहां 7 लोग थे. हमने कहा कि अपने आरोपी बेटे को बुला लो तो समाधान कर देंगे. लेकिन जैसे ही हम वहां से निकले तो पीछे से लाठी डंडों और फावड़े से हमला कर दिया. मेरे साथ भी मारपीट की.
मंजुला बेन ने कहा कि हमले में मेरे पति को काफी चोटें आईं थी, थोड़ी देर में वहीं पर उनकी मौत हो गई. इसके बाद मैंने अपने भतीजे को फोन किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भतीजा पहले पुलिस थाने पहुंचा और मदद की गुहार लगाई तो उससे पुलिसकर्मियों ने कहा कि 108 बुला लो. फिर हम आएंगे. फिर मेरा भतीजा 108 लेकर वहां पहुंचा.
बीएसएफ के जवान की पत्नी ने कहा कि ये हमला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था. वहां 30 से 35 लोग थे. वह निकलकर आए और हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी ने हमारी मदद नहीं की.
बीएसफएफ के जवान के बेटे ने कहा कि जिन लोगों ने ये साजिश की है, उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाए. आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस देर से मौके पर पहुंची. बीएसएफ जवान पिछले कुछ दिनों से आरोपी के के परिजनों से बात करने के लिए उसके घर जा रहे थे. तीसरे दिन बीएसएफ जवान की पूर्व नियोजित तरीके से हत्या कर दी गई.
गुजरात बीएसएफ के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि हमें इस घटना के बारे में जानकारी मिली है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. बीएसएफ की 56वीं बटालियन के मुख्य आरक्षक मेलजी भाई छुट्टी पर थे, इस दौरान आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी. गुजरात पुलिस और परिवार के सदस्यों से तुरंत संपर्क किया गया. इस मामले में बीएसएफ और पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं.
ये भी देखें