scorecardresearch
 

Sologamy: सात फेरे-मांग में सिंदूर लेकिन नहीं होगा दूल्हा... गुजरात की लड़की खुद से करने जा रही शादी

खास बात ये है कि क्षमा फेरे लेने तक सभी रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगी. यहां तक कि वे सिंदूर तक लगाएंगी. लेकिन शादी में न दूल्हा होगा और न ही बारात. गुजरात में संभवता इसे पहली सोलो शादी (एकल शादी) बताया जा रहा है.

Advertisement
X
गुजरात की रहने वाली क्षमा ने खुद से शादी करने का फैसला किया है. (फोटो- इंस्टाग्राम से)
गुजरात की रहने वाली क्षमा ने खुद से शादी करने का फैसला किया है. (फोटो- इंस्टाग्राम से)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्षमा 11 जून को मंदिर में खुद से करेंगी शादी
  • हनीमून पर भी जाएंगी क्षमा

शादी को लेकर लड़कियों के अलग अलग सपने होते हैं. उनकी कई ख्वाहिशें भी होती हैं. हर लड़की की तरह 24 साल की क्षमा बिंदु भी अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हैं. 11 जून को उनकी शादी है. उन्होंने इसके लिए लहंगा से लेकर पार्लर और ज्वेलरी तक सब बुक किया है. लेकिन खास बात ये है कि उनके साथ शादी करने के लिए कोई दूल्हा नहीं होगा. ये सुनकर आप हैरान रह होंगे कि बिना दूल्हे के शादी कैसी? दरअसल, क्षमा किसी और से नहीं बल्कि खुद से शादी करने जा रही हैं. 

Advertisement

खास बात ये है कि क्षमा फेरे लेने तक सभी रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगी. यहां तक कि वे सिंदूर तक लगाएंगी. लेकिन शादी में न दूल्हा होगा और न ही बारात. गुजरात में संभवता इसे पहली सोलो शादी (एकल शादी) बताया जा रहा है. 

क्यों किया खुद से शादी करने का फैसला?

TOI से बातचीत में क्षमा ने बताया, वे कभी शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन दुल्हन बनना उनका सपना था. इसलिए उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया कि क्या किसी देश की महिला खुद से शादी की है. लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला. क्षमा ने कहा कि वे देश में सोलो शादी करने वाली शायद पहली लड़की के तौर पर उदाहरण स्थापित करेंगी. 

 

क्षमा प्राइवेट फर्म में नौकरी करती हैं. उन्होंने कहा, खुद से शादी करना खुद के लिए, बिना शर्त प्यार होने की प्रतिबद्धता है. यह आत्म-स्वीकृति का काम है. लोग ऐसे किसी व्यक्ति से शादी करते हैं, जिससे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से प्यार करती हूं. इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया. 

Advertisement

हनीमून पर जाएंगी क्षमा

उन्होंने कहा, खुद से शादी करने को कुछ लोग अप्रासंगिक मान सकते हैं. लेकिन मैं जो दिखाना चाहती हूं  वह यह है कि महिलाएं मायने रखती हैं. उन्होंने कहा, उनके माता-पिता खुले विचारों वाले हैं और उन्होंने शादी के लिए आशीर्वाद दिया. क्षमा की शादी गोत्री के एक मंदिर से होगी. शादी में लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं. इतना ही नहीं शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी. इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी. 

क्या है  Sologamy? 

सोलोगैमी या ऑटोगैमी एक व्यक्ति द्वारा खुद से शादी करने को कहा जाता है. सोलोगैमी के समर्थकों का तर्क है कि खुद से शादी करने स्वयं की अहमियत की पुष्टि करना है. यह एक खुशहाल जीवन की ओर ले जाता है. इसे स्व विवाह भी कहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement