scorecardresearch
 

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट टर्मिनल पर पलटा बड़ा जहाज, समुद्र में जा गिरे कई कंटेनर

गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट जेटी पर बड़ा जहाज आधा पलट गया. इससे कई कंटेनर समुद्र में जा गिरे. बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ, उस समय कंटेनर की लोडिंग-अनलोडिंग हो रही थी.

Advertisement
X
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट टर्मिनल पर पलटा जहाज. (Photo: Video grab)
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट टर्मिनल पर पलटा जहाज. (Photo: Video grab)

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) के पास प्राइवेट जेटी पर एक बड़ा जहाज आधा पलट गया. इसको लेकर अफरा-तफरी मच गई. इस जहाज पर विदेशी कंटेनर लोड थे. जहाज पलटने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना मुंद्रा पोर्ट DP World MICT टर्मिनल पर हुई है. जिस समय यह घटना हुई, उस समय कंटेनर की लोडिंग-अनलोडिंग की जा रही थी. जैसे ही जहाज आधा पलटा, उस दौरान कई कई कंटेनर समुद्र में जा गिरे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज का संतुलन बिगड़ गया था, जिससे बड़ा हादसा हुआ था. इस घटना में 10 लोग लापता हो गए थे. जहाज पर 14 स्टोन लोड ट्रक थे.

यहां देखें Video

इसके साथ ही ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी सवार थे. जहाज साहिबगंज से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट की तरफ जा रहा था. गंगा में जहाज अनियंत्रित हो गया. इससे पांच ट्रक जहाज से गंगा में गिर गए थे, जबकि नौ ट्रक जहाज पर ही पलट गए थे.

झारखंड में ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित हो गया था जहाज

इस मामले में साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया था कि मालवाहक जहाज साहिबगंज से बिहार के मनिहारी के लिए रवाना हुआ था. इसी बीच गंगा नदी में जहाज में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद इसे ठीक करने में समय लग गया.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि जहाज को जब ठीक कर दिया गया तो जहाज में ही रखे एक ट्रक का टायर फट गया. इससे जहाज असंतुलित हो गया और लगातार पांच ट्रक गंगा में समा गए थे.

Advertisement
Advertisement