scorecardresearch
 

गुजरात में किसान के घर में घुस गया शेर, दहशत में लोग

गुजरात के सचिवालय में एक तेंदुआ के घुसने के महज कुछ ही दिन के अंदर वहां एक किसान के घर में शेर घुस आने से लोगों में दहशत फैल गई.

Advertisement
X
किसान के घर घुस आया शेर (फोटो-गोपी)
किसान के घर घुस आया शेर (फोटो-गोपी)

Advertisement

जंगली जानवरों के लिए जंगल खत्म होने के कारण आए दिन उनका इंसानी इलाकों में आना आम बात हो गई है. गुजरात के सचिवालय में तेंदुआ के घुसने के कुछ दिन बाद राज्य के अमरेली के खांभा में एक घर में शेर घुस गया और लंबे समय तक वह वहां रखी मूंगफली के फसल पर बैठा रहा. हालांकि उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

शेर अमरेली के खांभा के पास बीती रात एक किसान के घर में घुस गया. गांव में दिवाली की धूम होने के कारण लोग जगे हुए थे और उन्होंने शेर को घर में जाता देख लिया. फसल की तरफ एक कमरे में शेर के जाने के बाद ग्रामिणों ने उसे बाहर से बंद कर दिया.

शेर घर में रखी मूंगफली के फसल पर बैठा रहा. शेर को वहां बैठा देखकर हर कोई सन्न हो गया और उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. शेर के घर के अंदर घुसने की जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और शेर को निकालने की कोशिश में जुट गए.

Advertisement

करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम शेर को घर से बाहर निकालने में कामयाब रही. शेर की मौजूदगी के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा, लेकिन खास बात यह रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया.

इससे पहले पिछले हफ्ते सोमवार को गुजरात सचिवालय में सुबह 7 बजे के करीब एक तेंदुआ घुस आया था. सुबह की सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ को 14 ब्लॉक्स कॉम्पलैक्स गेट से घुसते दिखने के बाद सचिवालय परिसर को चारों तरफ से घेर दिया गया.

तेंदुआ के अंदर जाने की वजह से वहां आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी. तेंदुआ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वन विभाग के करीब 200 कर्मचारियों को लगाया गया था.

ऐसी ही एक घटना पिछले हफ्ते शुक्रवार को शिमला के एक रिहायशी इलाके में घटी जब एक तेंदुआ हाटेश्वरी मंदिर इलाके में घुस आया और स्थानीय लोगों का कहना है कि कई कुत्तों पर हमला भी किया.

इस साल जनवरी में लखनऊ में एक तेंदुआ स्कूल में घुस आया, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरा मच गई थी. करीब आठ घंटे चले ऑपरेशन के बाद तेंदुए को बेहोश कर काबू किया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़कर ले गई. घटना के वक्त स्कूल के हॉस्टल में करीब 60 बच्चे मौजूद थे.

Advertisement

फरवरी में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के बजिंगा गांव में एक तेंदुए ने घर में घुसकर बाप-बेटे पर तब हमला कर दिया जब दोनों आधी रात को गहरी नींद में सो रहे थे. हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement