गुजरात के महिसागर जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां लुनावाडा के पास टेम्पो पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक टेम्पो में बाराती सवार थे. लोगों को कहना है कि टेम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण यह हादसा हो गया.
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.