गुजरात के सुप्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए अलग अलग जिलों और अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते है. दर्शन के लिए दूर से जाने वाले दर्शनार्थी रात्रि विश्राम के लिए सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध सुविधा का इस्तेमाल करते है. लेकिन कई बार ऑनलाइन बुकिंग करते समय कुछ लोग एक जैसे नाम की वेबसाइट के चक्कर में फसकर ठगी का शिकार हो जाते है.
अहमदाबाद के बोडकदेव पुलिस स्टेशन में 58 वर्षीय परेश पटेल द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, परेश पटेल ने 24 नवंबर के दिन परिवार के साथ सोमनाथ मंदिर दर्शन करने की योजना बनाई. उन्होंने गूगल से सोमनाथ में रूम बुकिंग के लिए सोमनाथ ट्रस्ट रूम बुकिंग सर्च किया था. सर्च करने के बाद https://somnathtempletrustgujarat.in/? पेज ओपन हुआ था. जिसमें दिए गए संपर्क नंबर 9661368767 पर फ़ोन करने पर शख्स ने हिंदी में बातचीत की थी.
गूगल से मिला था नंबर
गूगल में सोमनाथ ट्रस्ट रूम बुकिंग सर्च करके मिली हुई वेबसाइट और नंबर के माध्यम से संपर्क में आए शख्स ने 24 नवंबर के दिन तीन रूम बुकिंग के लिए 5,000 एडवांस भरने को कहा था. एसी और नॉनएसी रूम बुकिंग के लिए व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से डिटेल्स भेजी गई थी, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, फ्री वाई-फाई, फ्री पैकिंग और जीएसटी चार्ज शामिल थे. बुकिंग के लिए आईडी कार्ड भी भेजा गया था.
यह भी पढ़ें: नागपुर: हाई रिटर्न के लालच में फंसा व्यवसायी, गंवाए 7.63 करोड़
अनजाने शख्स द्वारा भेजी गई बैंक डिटेल्स में परेश पटेल ने ₹5000 एडवांस भेज दिए. बाद में सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 8100 रुपये मांगे गए. जो होटल से चेक आउट करते वक्त वापस देने के लिए कहा गया था. इस अमाउंट को भेजने के लिए दूसरे बैंक की डिटेल्स भेजी गई थी, जिसमें सिक्योरिटी के तौर पर 8,100 रुपए ट्रांसफर करके स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया था.
69678 रुपए की ठगी
इसके बाद ठगबाज ने अलग-अलग बहाने से 5 ट्रांजेक्शन करवाकर 69678 रुपए जमा करवा लिए थे. इसके बाद और पैसे मांगे जाने पर शिकायतकर्ता को बुकिंग को लेकर शंका हुई और एक बार फिर अपने मोबाइल से सोमनाथ ट्रस्ट वेबसाइट सर्च करने पर सोमनाथ ट्रस्ट की असली वेबसाइट देखने को मिली. जिसमें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर फोन करने पर बुकिंग की डिटेल्स शेर करने पर पता चला कि मेरी कोई बुकिंग हुई ही नहीं है. जिसके बाद परेश पटेल को अपने साथ हुई आर्थिक धोखाधड़ी का अंदाजा लग गया.
यह भी पढ़ें: Lucknow: बिजनेस में हुआ नुकसान तो ज्योतिषी से किया संपर्क, श्मशान में अनुष्ठान के नाम पर गंवाए 64 लाख
पटेल ने जिस नंबर पर बात करके रूम बुकिंग करवाए गए थे, उस पर फोन किया और बुकिंग करने वाले शख़्स से भेजी हुई रकम रिफंड मांगा. इस पर आरोपीर शख्स आनाकानी करने लगा. इसके बाद उस शख्स ने फोन उठाना तक बंद कर दिया. इस मामले में बोडकदेव पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है, एक जैसे नाम की वेबसाइट बनाकर लोगो को ठगने वाले 316(2), 318(4), 66(c), 66(d) के तहत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है.