scorecardresearch
 

ऑनलाइन मंगवाया आईफोन… पार्सल में निकला साबुन, अब केस की तैयारी में युवक  

भरूच के जंबूसर के एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया. आसिफ पटेल ने बताया कि उन्होंने अमेजन की वेबसाइट पर 20 मई को आईफोन-13 का ऑर्डर दिया था. जब पार्सल घर पहुंचा, तो उसे खोलने पर अंदर से फोन की जगह निकाल साबुन. अब आसिफ कंपनी के खिलाफ केस करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
पार्सल में आईफोन की जगह बॉल पेन के बॉक्स के अंदर साबुन निकला.
पार्सल में आईफोन की जगह बॉल पेन के बॉक्स के अंदर साबुन निकला.

आजकल पूरे देश में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. चाहे वह घरेलू सामान हो या लाइफ स्टाइल से जुड़ी चीजें हों. स्मार्ट होने और स्मार्ट खरीदारी करने के चक्कर में कुछ लोग स्मार्ट ठगी का भी शिकार हो जाते हैं, जिसका ताजा उदाहरण गुजरात के भरूच से सामने आया है.  

Advertisement

भरूच के जंबूसर के एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया. उसने अमेजन से आईफोन मंगवाया था. इसके लिए व्यापारी आसिफ पटेल बेसब्री से इंतजार कर रहा था. आखिर उसके घर पार्सल पहुंचा. जब आसिफ ने उसे खोला, तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, बॉक्स के अंदर आईफोन की जगह बॉलपेन का एक बॉक्स था और उसके अंदर साबुन रखा हुआ था. 

यह भी पढ़ें- राजकोट: TRP गेम जॉन अग्निकांड में पति-पत्नी की भी मौत, DNA रिपोर्ट आने पर परिजनों को सौंपे गए शव

कोरियर ब्वॉय ने कहा मैनेजर से बात कीजिए 

मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए व्यापारी आसिफ पटेल ने बताया कि उन्होंने अमेजन की वेबसाइट पर 20 मई को 128 जीबी के आईफोन-13 का ऑर्डर दिया था. इसके लिए उन्होंने 48 हजार 999 रुपये का पेमेंट भी किया था. इसका पार्सल उनके घर पर 25 मई को पहुंचना था. ऐप पर डिलीवरी की डेट भी यही दिखा रहा था. 

Advertisement

हालांकि, आसिफ को यह पार्सल यह पांच दिन की देरी से 30 मई को मिला. जब आसिफ ने यह पार्सल खोला, तो उसमें आईफोन की जगह साबुन निकला. आसिफ ने कोरियर ब्वॉय से संपर्क किया, तो उसने कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं होता. आप मैनेजर से बात कीजिए. वहां से आसिफ ने अमेजन से शिकायत की, लेकिन कंपनी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थी कि उनके पार्सल में आईफोन की जगह साबुन निकला है. 

आसिफ का कहना है कि अमेजन के कर्मचारी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि उसके साथ धोखा हुआ है. आसिफ ने कहा कि अब वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे, ताकि पहले तो उन्हें न्याय मिले. दूसरा, जैसा उनके साथ  हुआ है, वैसा किसी और के साथ नहीं हो. 

Live TV

Advertisement
Advertisement