scorecardresearch
 

शख्स ने ऑनलाइन खोजी दुल्हन, गूगल पर डाला नाम तो निकली मोस्ट वांटेड लेडी डॉन

गुजरात के पोरबंदर के रहने वाले एक शख्स ने अपने लिए ऑनलाइन दुल्हन तलाश की और शादी कर ली. इसके बाद दुल्हन अपने मायके चली गई तो शख्स के पास एक फोन आया और बताया गया कि दुल्हन के नाम केस दर्ज हुआ है. इसके बाद शख्स ने दुल्हन का नाम गूगल पर सर्च किया तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, दुल्हन एक मोस्ट वांटेड लेडी डॉन थी.

Advertisement
X
लेडी डॉन निकली दुल्हन. (File Photo)
लेडी डॉन निकली दुल्हन. (File Photo)

गुजरात के पोरबंदर के एक व्यक्ति ने मैट्रिमोनियल साइट पर खुद के लिए दुल्हन ढूंढ़ी, लेकिन बाद में उसे जब दुल्हन की असलियत का पता चला तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, दुल्हन असम की वॉन्टेड थी, जिसने शादी के नाम पर शख्स के साथ धोखाधड़ी की थी. पीड़ित का कहना है कि वो कोई सामान्य गृहणी नहीं है, बल्कि वह लेडी डॉन है, जो 5 हजार गाड़ियों की चोरी, लूट, हत्या और गेंडे के शिकार में वॉन्टेड है. उसके खिलाफ असम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.ट

दरअसल, ये कहानी काफी दिलचस्प है. पोरबंदर के रहने वाले एक युवक ने अपनी शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर रेखा दास नाम की लड़की तलाश की थी. रेखा दास ने युवक को बताया कि वह धार्मिक विचारों की है और काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है.

पीड़ित युवक के अनुसार, बातचीत होने के बाद रेखा से शादी कर ली और वह पोरबंदर आ गई. यहां वह महंगे कपडे़, महंगे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करती थी. युवक ने कहा कि शुरुआत में ये सब काफी अजीब लगा, लेकिन यह सोचकर चुप रहा कि अपना घर संसार चल रहा है तो ठीक ही है.

लेडी डॉन निकली दुल्हन. (File Photo)

'नॉनवेज खाती थी, घूमने गए तो बीयर मंगवाकर पी'

पीड़ित का कहना है कि उसका परिवार वेजिटेरियन है और रेखा नॉनवेज की शौकीन थी. युवक ने कहा कि मैंने उसे नॉनवेज खाने से इनकार नहीं किया. इसके बाद जब माउंट आबू घूमने गए तो उसने बीयर मंगवाकर पी, लेकिन तब भी मैंने कुछ नहीं कहा.

Advertisement

युवक ने कहा कि कुछ वक्त पहले जब अचानक रेखा की मां का फोन आया और मां ने कहा कि जमीन के दस्तावेज के मामले में उसे असम वापस आना है तो मैंने उसे असम का टिकट करवाकर 50 हजार का एटीएम कार्ड, साथ ही 10 रुपए का मोबाइल और 5 हजार रुपए कैश दिए.

इसके बाद जब रेखा असम पहुंची तो वहां से उसके वकील का फोन आया और उसने कहा कि रेखा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, चिंता की कोई बात नहीं है. इसके बाद जब कानूनी कागजात हाथ में आए तो उन पर रेखा दास की जगह पर रेखा चौहान लिखा हुआ था.

गूगल पर सर्च किया पत्नी का नाम तो सामने आई ये सच्चाई

इसके बाद जब युवक ने गूगल पर रेखा चौहाण असम टाइप कर सर्च किया तो रेखा की तस्वीर के साथ उसकी पूरी जुर्म की कुंडली खुल गई. उसकी सच्चाई विमल के सामने आ गई. युवक का कहना है कि उसने अपनी शादी को रद्द करने के लिए पोरबंदर मजिस्ट्रेट के सामने याचिका दायर की है.

पीड़ित ने कहा कि उसने जब रेखा की पहली शादी और पहले पति के साथ मिलकर जुर्म करने के बारे में सवाल किया तो उसने फोन काट दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया. पोरबंदर पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement