गुजरात के कच्छ के मांडवी में लोगों के लिए बुधवार को उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब वहां नर्मदा जिले से कैनाल के जरिए पानी पहुंचाया गया. जब नर्मदा जिले से 400 किलोमीटर की कैनाल के जरिए नर्मदा का पानी कच्छ के मांडवी के मोडकुबा तक पहुंचा तो लोगों ने पूजा अर्चना की. लोगों को जश्न मनाए 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि कैनाल का एक हिस्सा टूट गया. इसके चलते अब कई गांवों में पानी घुस गया. कच्छ के मांडवी में नर्मदा नहर का हिस्सा टूटने से कई गांवों के खेतों में पानी भर गया. लोगों का आरोप है कि कैनाल बनाने में भ्रष्टाचार हुआ है.
कच्छ को वैसे तो बंजर जमीन का शहर कहा जाता है. यहां लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए लोग कई किलोमीटर का सफर करते हैं. लेकिन बुधवार को यहां नर्मदा नहर के जरिए पानी मोडकुबा पहुंचाया गया. पानी पहुंचने पर लोगों ने जश्न मनाया. जल का स्वागत पूजा अर्चना कर किया.
नरेंद्र मोदी ने बतौर सीएम देखा था ये सपना
नर्मदा नदी के पानी को कच्छ तक पहुंचाने का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर देखा था। 2017 के चुनाव से पहले कच्छ के अंदर नर्मदा के पानी को पहुंचाने के लिए एक बड़ा पंपिंग स्टेशन भी बनाया गया था, ताकि भौगोलिक तौर पर कच्छ का इलाका जो ऊंचाई पर है, वहां तक पानी पहुंचाया जा सके.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
जब कच्छ के मोडकुबा में पानी पहुंचा तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा, कच्छ के मोडकुबा और भुजपुर कैनाल में नर्मदा मैया का जल पहुंचने से यहां के स्थानीय लोगों ने उसका स्वागत किया है, नर्मदा का जल कच्छ की सूखी धरती तक पहुंचा है. इसे पहुंचाने के लिए भागीरथ का काम करने वाले नरेंद्र भाई के संकल्प से ये कार्य पूरा हुआ है. यह सिर्फ पानी नहीं है कई परिवारों की सुख और समृद्ध जीवन की सौगात है.
વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્ર મોદીના ભગીરથ પ્રયાસોના પરિણામ સ્વરૂપ આજે નર્મદા નહેર થકી કચ્છના છેવાડાના ગામો સુધી પહોંચ્યા પાણી અને આનંદિત ગ્રામજનોએ 1.12 લાખ હેકટર જમીનને નવપલ્લવિત કરતા નર્મદા મૈયાના નીરના કર્યા વધામણાં.#वन्दे_नर्मदे https://t.co/gQgopXI3cl
— CMO Gujarat (@CMOGuj) July 6, 2022