scorecardresearch
 

Gujarat MLA Cricket League: क्रिकेट पिच पर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे ये सियासी दिग्गज

गुजरात में कल विधायकों के लिए क्रिकेट लीग का आगाज होगा. इसे स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2023 नाम दिया गया है. इसमें 10 टीमें खेलेंगी, जिसमें विधायकों की 9 और एक टीम मीडिया कर्मियों की होगी. विधायकों के इस टूर्नामेंट में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी खेलेंगे. वो साबरमती टीम की ओर से मैदान में उतरेंगे.

Advertisement
X
गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग. (फाइल फोटो)
गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग. (फाइल फोटो)

गुजरात के राजनीतिक इतिहास में पहली बार चुने गए विधायकों की विधानसभा के सत्र के दौरान क्रिकेट लीग होगी. इसे स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2023 नाम दिया गया है जो कि कल से शुरू होगी. इसमें कुल 10 टीमें खेलेंगी, जिसमें विधायकों की 9 और एक टीम मीडिया कर्मियों की होगी. ये मैच 20, 27 और 28 मार्च मैच होंगे. आखिरी दिन फाइनल मैच खेला जाएगा.

Advertisement

बनास VS विश्वामित्री के बीच मैच
  
विधायकों की टीमों का नाम गुजरात की नदियों पर रखा गया है. इसमें बनास, विश्वावामित्री, तापी, भादर, सरस्वती, शेत्रुंज, साबरमती नर्मदा और महीसागर शामिल है. 20 तारीख को बनास VS विश्वामित्री के बीच मैच होगा.

विश्वामित्री के कप्तान संजय कोरडीया

बनास टीम के कप्तान वेजलपुर के विधायक अमित ठाकर हैं. वहीं, विश्वामित्री के कप्तान संजय कोरडीया हैं. दिलचस्प बात ये है कि अल्पेश ठाकोर साबरमती टीम के कप्तान हैं, जबकि हार्दिक पटेल नर्मदा टीम के कप्तान हैं. 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी खेलेंगे

विधायकों के इस टूर्नामेंट में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी खेलेंगे. वो साबरमती टीम की ओर से खेल के मैदान में उतरेंगे. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पत्नी रिवाबा जडेजा इस टीम की उप-कप्तान की हैं. 

 

Advertisement
Advertisement