गुजरात के दबंग और बाहुबली विधायक मधु श्रीवास्तव अब फिल्मों में अपना जलवा बिखेरेंगे. वह एक गुजराती फिल्म में काम कर रहे हैं और इन दिनों वह इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं.
इस फिल्म में वो एक सामाजिक कार्यकर्ता का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि निजी जीवन में उनकी दबंगई के किस्से अक्सर चर्चे में रहते हैं. इस फिल्म में गुजराती फिल्मों की मशहूर जोड़ी हितु कनोडिया और मोना थीबा भी काम कर रही है.
गौर करने वाली बात है कि मधु श्रीवास्तव गुजरात के वाघोड़िया विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे लगातार पांचवीं बार एमएलए बने हैं. मधु श्रीवास्तव पर बेस्ट बेकरी कांड की प्रमुख गवाह ज़ाहिरा शेख़ को लाखों रुपये खिलाकर उन्हें तोड़ने के आरोप लगे थे.