गुजरात के छोटा उदयपुर के कोलियाथर गांव में एक मां ने अपनी दो बेटियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया है. दरअसल इस दिल दहला देने वाली वारदात में जांच के बाद पाया गया कि मां खुद मानसिक तौर पर बीमार है जिसके चलते उसने अपनी दो बेटियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया.
हालांकि पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देख और बच्चियों के चिल्लाने कि आवाज सुनकर दोनों बच्चियों को बचा लिया. लेकिन दोनों ही बच्ची बुरी तरह घायल हुई हैं. दोनों को इलाज के लिए वडोदरा के अस्पताल में ले जाया गया है.
अपनी बच्चियों को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाली इस मां के चार बच्चे हैं. इनकी उम्र एक से तीन साल के बीच है, ये दोनों जब सो रही थी उसी वक्त मां ने अपनी दोनों बच्चियों पर गद्दा डाल कर उसे जला दिया. हालांकि बच्चियों के पिता का कहना है कि उनकी पत्नी मानसिक तौर पर बीमार होने कि वजह से इस तरह कि वारदात को अंजाम दिया है.