दुबई और सिंगापुर जैसी गगनचुंबी इमारतें अब हिन्दुस्तान में भी दिखाई देंगी. गुजरात की विजय रुपानी सरकार ने राज्य में ऊंची इमारतों के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
गुजरात सरकार ने राज्य के 5 शहरों में 70 मंजिला इमारत बनाने को मंजूरी दे दी है. ये इमारतें राज्य के 5 शहरों में बनेंगी. ये शहर हैं, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और गांधीनगर.
मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने नियम में बदलाव करते हुए इस तरह के निर्माण को अनुमति दी है. गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस फैसले का लक्ष्य गुजरात को संयुक्त अरब अमीरात (युएई) और सिंगापुर की तरह वैश्विक नक्शे पर स्थापित करना है. राज्य सरकार के मुताबिक यह फैसला ना केवल स्काईलाइन के नए रिकॉड बनाएगा, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षमता के मामले में राज्य की क्षमता को भी प्रदर्शित करेगा.
पढ़ें- गुजरात: मास्क पर सरकार सख्त, नहीं पहनने पर देना होगा 1000 रुपये जुर्माना
सरकार ने अपने बयान में ये भी कहा है कि इन ऊंची इमारतों के निर्माण के साथ, राज्य का शहरी बुनियादी ढांचा, बढ़ती आबादी को समायोजित करने में कारगर होगा. इसके अलावा लोगों के रहने के लिए ज्यादा संख्या में घर मिल पाएंगे. इन इमारतों का इस्तमाल आवासीय, व्यावसाय और मनोरंजन प्रयोजनों के लिए हो पाएगा.
The skyline of five major Gujarat cities, Ahmedabad-Vadodara-Surat-Rajkot-Gandhinagar, to be transformed soon with the decision of CM Shri @vijayrupanibjp to permit construction of 70+ storey buildings for vertical development necessary to ensure optimum use of land in the cities pic.twitter.com/yfszcS6JK9
— CMO Gujarat (@CMOGuj) August 18, 2020
ऐसी बड़ी इमारतों के निर्माण की जांच के लिए स्पेशल टेक्निकल कमेटी बनायी जाएगी. निर्माण की यह योजना AUDA/SUDA/VUDA/RUDA और GUDA यानी शहरी विकास वाले इलाके में ही लागू की जाएगी.
पढ़ें- पूरे परिवार को लग चुका है टीका, रूस की कोरोना वैक्सीन पर बोले RDIF के CEO
इस तरह की बिल्डिंग के लिए अनुमति तब ही मिल पाएगी जब रास्ते की चौड़ाई 30 मीटर या उसे अधिक हो. बिल्डिंग की गुणवत्ता जांचने के लिए स्पेशल टेक्निकल कमेटी बनायी जाएगी. इस कमेटी से क्लियरेंस लेने के बाद ही भवन निर्माण का बृहद काम हो पाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि गुजरात के पांच शहरों का स्काईलाइन बदलने वाला है. इस फैसले से शहरों में जमीन के सर्वोत्तम इस्तेमाल की भावना को बल मिला है.