गुजरात नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने सभी 6 नगर निगम अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं, सबसे बड़ा उलटफेर आम आदमी पार्टी (आप) और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने किया.
फाइनल नतीजों के मुताबिक, अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 159 सीट, जबकि कांग्रेस को 25, एआईएमआईएम को 7 और एक निर्दलीय को जीत मिली है. सूरत में बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. यहां बीजेपी को 93 सीटों पर जीत मिली. दूसरे नंबर 27 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी रही. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.
वहीं, वडोदरा नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 69 और कांग्रेस को 7 सीट पर जीत मिली. जामनगर की 64 सीट में से 50 पर बीजेपी ने जीत हासिल की, जबकि 11 पर कांग्रेस और 3 पर बीएसपी के प्रत्याशी जीते. राजकोट की 72 सीट में से 68 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस को जीत मिली. भावनगर की 52 सीट में से 44 पर बीजेपी और 8 पर कांग्रेस को जीत मिली.
कुल सीट की बात की जाए तो 576 सीट में से 483 सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस 55 सीट पर सिमट गई. अपना चुनाव चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को 27 सीट और एआईएमआईएम को 7 सीट पर जीत मिली. बीएसपी के खाते में तीन सीट गई, जबकि एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली.
गुजरात निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन से बीजेपी में जश्न का माहौल है. बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और प्रदेश बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. शाह ने कहा कि नतीजों से साफ है कि गुजरात ने फिर खुद को बीजेपी का गढ़ साबित किया.
वहीं, निकाय चुनाव में सूरत में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत दर्ज की. सूरत में आप ने 27 सीटों पर जीत हासिल की, जिसके बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. सूरत में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला. अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को सूरत में रोड शो करेंगे और इसके जरिए गुजरात के लोगों का धन्यवाद करेंगे.
आप की जीत पर अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने शानदार प्रदर्शन किया हैस गुजरात के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, खास तौर पर सूरत के लोगों ने सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को हराकर एक नई पार्टी, आम आदमी पार्टी को प्रमुख विपक्षी दल की ज़िम्मेदारी सौंपी है.
इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल का ज़िक्र भी किया है. उन्होंने कहा कि मैं गुजरात के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारा एक-एक उम्मीदवार अपनी ज़िम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएगा, गुजरात मे एक नई राजनीति की शुरुआत हुई है, ईमानदार और काम की राजनीति, अच्छे स्कूलों, अच्छे अस्पतालों, सस्ती और 24 घण्टे बिजली की राजनीति की शुरुआत गुजरात में हुई है.